Moto Morini Seiemmezzo Bike Review:₹6 लाख की कीमत से अगर ज्यादा महंगी मोटरसाइकिल खरीद रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छी चॉइस होने वाली है क्योंकि इस मोटरसाइकिल में बहुत ही ज्यादा पावरफुल 650 सीसी इंजन दिया गया है जो बहुत ज्यादा पावर और टॉर्च जनरेट करता है और माइलेज के मामले में बहुत ही आगे है मोटरसाइकिल और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त करते हैं।

Moto Morini Seiemmezzo का डिजाइन
Moto Morini Seiemmezzo में बिल्कुल अलग तरीके से डिजाइन देखने को मिलता है इसका फ्रंट और रियर व्यू बहुत ही अच्छा है और मोटरसाइकिल में आगे का डिस्क ब्रेक बिल्कुल अलग तरीके से सेटअप किया गया है जो देखने में एकदम से प्रीमियम लगता है और मोटरसाइकिल मार्केट में बहुत ही अच्छी खासी बिक्री करती है अपने 6 का लड़की वजह से।
Moto Morini Seiemmezzo का पावर और परफॉर्मेंस
649cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। अधिकतम पावर 54.24 का जनरेट करता है और अधिकतम तोर के 54 न्यूटन मीटर के जनरेट करता है और 2 सिलेंडर इंजन की इस्तेमाल किया गया है और इस इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम लगाया गया है और सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है और मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 175 किलोमीटर की है।
Moto Morini Seiemmezzo का माइलेज
माइलेज के मामले में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है भले ही 650 सीसी का इंजन दिया गया है क्योंकि फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15.5 लीटर का दिया गया है और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 3.1 लीटर का दिया गया है और मोटरसाइकिल में 1 लीटर पेट्रोल में 1520 किलोमीटर तक का माइलेज मिलता है और इस तरह से आप लंबे सफर तक बिलकुल आसानी से जा सकते हैं।
Moto Morini Seiemmezzo का डिजिटल फीचर और कीमत
मोटरसाइकिल में डिजिटल फीचर के रूप में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है डुएल चैनल का एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क दिया गया है और रियल ब्रेक डिस्क दिया गया है और फ्रंट एलॉय व्हील 18 इंच का और रियर एलॉय व्हील 17 इंच का डिजिटल फीचर के रूप में स्पीडोमीटर डिजिटल और ऑटोमेटेड डिजिटल और फ्यूल गेज दिया गया है और 2 मीटर डिजिटल दिया गया है और तेल इंडिकेटर दिया गया है और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर दिया गया है और इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट दिया गया है और हेडलाइट एलईडी बल्ब का और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का और मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत लगभग 7 लाख रुपए है।
Read More:
Leave a Reply